ड्रग तस्करी में भारत पाकिस्तान का नाम आया सामने, चीन के केमिकल्स से बनाई जा रही है ड्रग्स।

नशीले पदार्थ की तस्करी और इनके प्रोडक्शन करने वाले देशों की लिस्टअमेरिका नेजारी की है। इससूची में शामिल 23 देशों के नामों मेंभारतऔर पाकिस्तान का नाम शामिल है, साथ हीअफगानिस्तान, म्यांमार,चीन, पनामा, पेरू, मेक्सिको, जमाइका, होंडुरस, नकारगुआ, इक्वाडोर, बहामास, हैती जैसे देशों के नाम भी सामने आए है।रिपोर्ट के अनुसार,जियोग्राफिकल, व्यवसायिक और आर्थिक कारणों सेइन देशों में नशे का उत्पादन और कारोबार किया जा रहा है। तो वहीनशीले पदार्थों के लिए जरूरी कैमिकल्स का मुख्य सोर्स चीन से ही लाया जाता है।

तालिबान से अंतरराष्ट्रीय संबंध बेहतर चाहती अमेरिका, महिला सुरक्षा है अहम मुद्दा।

हालही मेंअमेरिकी विशेष दूत थॉमस वेस्ट ने एक रिपोर्ट पेश की, जहातालिबानी नीतियों के कारणअंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संबंधों मेंबाधा पड़ने कीगंभीर चुनौतियों का जिक्र किया गया था। उनके अनुसारअतंरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सामान्यीकरण बेहद मुस्किल है, जब तकउनके व्यवहार में कोई बदलाव न आए।तालिबान को सबसे पहले अपनेसुरक्षा कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। अमेरिकाऔरअंतरराष्ट्रीय समुदाय चाहती है कीतालिबानी सरकार समावेशी राजनीतिक कीसंरचना स्थापित करे, ताकिमहिलाओं कोशिक्षा और काम करने का अधिकार मिले।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen