नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 22 सितंबर को चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। इसके पहले, भारत सरकार ने घोषणा की है कि वह अगले दशक में नेपाल से 10,000 मेगावॉट बिजली खरीदेगा। साथ ही, भारत का सतलुज जल विद्युत निगम 900 मेगावॉट के अरुण-3 और 490 मेगावॉट के अरुण-4 हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का विकास करेगा। नेपाल में चीन के राजदूत ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नेपाल के पास खुद की बिजली की कमी होने के बावजूद भारत को बिजली निर्यात करने का मतलब नहीं है। उन्होंने भारत की नीतियों को सही या फायदेमंद नहीं माना।
भारत के नेपाल से बिजली खरीदने से चीन नाराज
