6 दिन के दौरे के बाद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग रूस से रवाना हो चुके है। रूसी मीडिया एजेंसी टास के अनुसार, प्रिमोरी क्षेत्र के गवर्नर ने किम जोंग को थर्मल कैमरा में डिटेक्ट न हो पाने वाले खास कपड़े और एक बुलेटप्रूफ जैकेट दिया हैं। साथ ही उन्हे तोहफे में 5 कामिकाजे ड्रोन, एक जेरान-25 जासूसी ड्रोन भी मिला है। बता दे की आर्टेम-प्रिमोर्स्की 1 स्टेशन पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया था।
6 दिन बाद रूस से नॉर्थ कोरिया रवाना हुए किम जोंग, तोहफे में मिले मिसाइल, फाइटर जेट्स।
