फैज ईसा बने पाकिस्तान के 29वें चीफ जस्टिस, 13 महीने पद पर कार्यतर रहेंगे।


Pakistan: Kazi Faiz Jesus became the 29th Chief Justice, 13 months post.

पाकिस्तान के 29वें चीफ जस्टिस 63 वर्षीय जस्टिस काजी फैज ईसा बन चुके है, जो 13 महीने तक इस पद पर कार्यतर रहेंगे। रविवार को प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी, जिस दौरान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर और केयरटेकर गवर्नमेंट के प्राइम मिनिस्टर अनवार उल हक काकड़ भी मौजूद थे। बता दें की जस्टिस ईसा ने लंदन के लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद, बलूचिस्तान हाईकोर्ट में  प्रैक्टिस किया। जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान आ गए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen