ब्राजील के अमेज़न में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना अमेज़न के बार्सेलोस प्रांत में घटी। गवर्नर विल्सन लीमा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि विमान दुर्घटना में 12 यात्री और 2 क्रू मेम्बर्स की मौत हुई। यह विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था। इस बात की पुष्टि कंपनी ने की है और कहा है कि अभी जांच जारी है जिसके बाद ही कोई और जानकारी दी जा सकेगी
ब्राजील में प्लेन क्रैश में 14 लोगों की मौत
