नशीले पदार्थ की तस्करी और इनके प्रोडक्शन करने वाले देशों की लिस्ट अमेरिका ने जारी की है। इस सूची में शामिल 23 देशों के नामों में भारत और पाकिस्तान का नाम शामिल है, साथ ही अफगानिस्तान, म्यांमार, चीन, पनामा, पेरू, मेक्सिको, जमाइका, होंडुरस, नकारगुआ, इक्वाडोर, बहामास, हैती जैसे देशों के नाम भी सामने आए है। रिपोर्ट के अनुसार, जियोग्राफिकल, व्यवसायिक और आर्थिक कारणों से इन देशों में नशे का उत्पादन और कारोबार किया जा रहा है। तो वही नशीले पदार्थों के लिए जरूरी कैमिकल्स का मुख्य सोर्स चीन से ही लाया जाता है।
ड्रग तस्करी में भारत पाकिस्तान का नाम आया सामने, चीन के केमिकल्स से बनाई जा रही है ड्रग्स।
