पॉलीथिन तो बंद हो गई , परंतु उसकी जगह क्या प्रयोग करे


Polythene has stopped, but what should be used in its place

उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे इंदिरा नगर, एक व्यक्ति अपने बच्चे के लिए आइसक्रीम लेने दुकान गया और उसने दुकान दार से आइसक्रीम रखने के लिए पॉलीथीन मांगी। दुकान दार ने उस व्यक्ति से कहा कि आपको नहीं पता की पॉलीथीन का प्रयोग करना मना है।वह कुछ नही बोला लेकिन चेहरे पर प्रश्न चिन्ह का भाव जरूर आया और बोला की पॉलीथीन पर रोक जरूरी है,लेकिन क्या रोक से ही सब सही हो जाएगा।

सरकार को इसके प्रति लोगो को जागरूक करना होगा ,नगर निगम को सब्जी मंडियों से मॉल शॉप तक सभी को जागरूक करना होगा।अगर पॉलीथिन का कोई विकल्प नहीं दिया गया तो ये चोरी छिपे बाजार में उपलब्ध रहेगा और पर्यावरण को नुकसान होता रहेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen