पेड़ और पौधों के फायदे तो अनगिनत है और जो हम जानते भी है पर ऐसे कई तथ्य है जिस बारे में हम कुछ नहीं जानते।
१. दुनिया के एक देश ब्राज़ील का नाम ब्राज़ील वुड नाम के पेड़ पर रखा गया है ।
२. इन्सान आपने जीवन में कम से कम २००० से अधिक पौधों का इस्तेमाल करता है ।
३. कई पेड़ पौधे मांसाहारी होते है, पूरे दुनिया में ऐसी ६०० प्रजातियां है ।
४.गिंग्को बिलोबा सबसे पुरानी वृक्ष प्रजाती है ।
५. अमेरिका में मौजूद 'Metuselah ' सबसे ज्यादा जीने वाला पेड़ है । इसकी उम्र लगभग ४८४५ साल होगी।
६. ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा पौधा पाया जाता है जिसका नाम ' suicidial plant' है , यह इंसानों को खुद- खुशी करने की भावना उत्पन्न करता है।
७. सबसे से ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण तुलसी, नीम, बरगद, पीपल के पेड़ करते है ।
८. दुनिया में ७००० पेड़ों की प्रजातियां का उपयोग दवाइयां बनाने के लिये होता है।
९. जो इलाका पेड़ों से घिरा हुआ हो वह बाकी इलाकों की तुलना से ९ प्रतिशत ठंडा होता है ।
१०. पूरी दुनिया में आज तक कोई ऐसा फूल नहीं है जो पूरे तरीके से काले रंग का हो।