भारत के बारे में आपने अभी तक बहुत कुछ सुना पढ़ा होगा पर कुछ बातें आज भी बहुत सारे लोग नही जानते आइए उनमें से कुछ बातें की जानकारी प्राप्त करें ,
१. दुनिया का सबसे बडा क्रिकेट ग्राउंड भारत के पास है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है इसकी स्थापना १८९३ में हुई थी।
२. दुनिया में सिर्फ भारत के पास ही फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस है जो जम्मू और कश्मीर में स्थित है ।
३. हर १२ वर्ष में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोगों का जमावड़ा लगता है जिसे कुंभ के मेले के नाम से जाना जाता है ।
४. तक्षशिला को दुनिया का सबसे पहले का विश्वविद्यालय माना जाता है । इसकी स्थापना लगभग ७०० वर्ष पहले की गई थी।
५. भारत दुनिया का सबसे बड़ा अंग्रेजी भाषा बोलने वाला देश है ।
६. भारत का सबसे पहला रॉकेट को साइकिल और उपग्रह को बैलगाड़ी पर लाया गया था।
७. शतरंज की खोज भारत में हुई थी।
८. भारत में डॉल्फिन को पकड़ना प्रतिबंधित है ।
९. हीरे की खोज भारत में ही हुई , १९८६ तक हीरा अधिकतर भारत में ही पाया जाता था।
१०. प्लास्टिक सर्जरी का आविष्कार भी भारत में ही हुआ था ।