on 3 Mar 2023 , Concise by Palak, 0 0
उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 199 पदों पर नियुक्ति निकली है। हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए फॉर्म 20 मार्च तक भर सकते हैं।नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की कुल 199 वैकेंसी है।क्वालिफिकेशन : उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर नौकरी के लिए किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए।फीस : असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती परीक्षा की फीस 500 रुपये है।एज लिमिट : 21 से 32 साल के बीच।
carrer Jobs नौकरी News
गुरुवार कोCM योगी नेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के अधिकारियों से बात की।CM योगी ने कहा कि आस्था का सम्मान होगा‚ लेकिन अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में कई त्योहार मनाए जाएंगे।सीएम ने कहा कि आयोजकों को अनुमति देने से पहले उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बंध में शपथ पत्र लिया जाए।पिछले छह सालों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। इसे आगे भी बनाए रखना होगा।
CM Yogi Adityanath General News News
एमपीपीएससी ने जारी नोटिफिकेशनकिया।उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।खास तारीखें : आवेदन की शुरुआती तारीख : 09 मई 2023 , आवेदन की आखिरी तारीख : 08 जून 2023 एज लिमिट : 21 से 40 वर्ष के बीच।सैलरी : सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 3600 ग्रेड पे के तहत 9300 रुपये से 34800 रुपये दिए जाएंगे।
कानपुर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्च में ज्यादा गरमी पड़ेगी।मौसम में ग्लोबल वार्मिंग का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है।मार्च में हीट वेव की संभावना नहीं है। फरवरी से ही गर्मी का तापमान चढ़ने लगा था।लखनऊ मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद दानिश बताते हैं कि इस बार मौसम में ग्लोबल वार्मिंग का भी असर दिखाई पड़ रहा है।मौजूदा समय में लखनऊ का पारा सामान्य से 3°C अधिक है।
General News News Weather update
यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को केंद्र पर एक फोटो युक्त ऑफिशियल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा।ऑफिशियल वेबसाइटugcnet.nta.nic.inपर जाएंऔर डाउनलोड कर लें।फेज 3 में कुल 8 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 28 फरवरी को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी।
Jobs नौकरी News UGC NET Phase-2
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसीनिकली है, इसके लिए 21 से 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट्स किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क भरना होगा।सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 32,600 से लेकर 41,300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
carrer Jobs नौकरी News Rajasthan
दिल्ली केडिफेंस कॉलोनी के हुडको प्लेस इलाके में पति के आत्महत्या करने पर पत्नी ने भी आत्महत्या कर लिया। दोनों के आत्महत्या की बात पर इलाके मे सनसनी छा गयी है ।पहचान पति अजयपाल और पत्नी मोनिका के रूप में हुई है। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। पति अजय एयर फोर्स का अधकारी था। उसके सुसाइड करने पर उसकी पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
General News News
आपको बता दे जल्द ही शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फर्जी रिलीज़ हुई थी, जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के सीजन टू का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फर्जी के ओटीटी डेब्यू के दौरान शाहिद ने इस बात का खुलासा किया कि सीजन टू भी आयेगा। लेकिन उसे आने मे एक से दो साल तक लग सकते है।क्योंकि शो खत्म होने के बाद उसके पोस्ट प्रोडक्शन में एक साल का वक्त लगता है।
Entertainment मनोरंजन News
on 2 Mar 2023 , Concise by Palak, 0 0
अभी कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फ़ी थिएटर मे औंधे मुह गिरी है। 150 करोड़ के बजट में बनी 'सेल्फी' ने ओपनिंग डे पर महज 2.55 करोड़ की कमाई की थी।अक्षय की लगातार पाॅच फिल्म फ्लॉप हो गयी है। इस पर थिएटर के मालिकमनोज देसाई ने अभिनेता के साथ फिल्म फ्लॉप होने का जिमेदार कपिल शर्मा को बताया है। मनोज देसाई ने नाराज़गी दिखाते हुए अपना वीडियो जारी किया और इसका दोषी कपिल को बताया।
सीएम योगी नेयूपी विधानसभा सत्र के 10वें दिनबजट पर विधान परिषद में संबोधन दिया।योगी ने कहा, "2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी। बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था।CM योगी ने कहा, "इन्वेस्टमेंट के लिए पहली बार टीम यूपी देश के बाहर गई। देश के अलग अलग महानगरों में रोड शो किया गया।ये बजट समग्र विकास के लिए आत्मनिर्भर बनाने वाला है। वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।
on 1 Mar 2023 , Concise by Palak, 0 0
कैमूर से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। जहां टीचर ने मासूम के साथ रेप किया। सोमवार की देर रात मोहनिया स्टेशन के पास बच्ची भटक रही थी, तभी आरोपी टीचर की नजर उस पर पड़ी। बहला-फुसलाकर (13 ) किशोरी के साथ रेप किया। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।आरोपी बबलू कुमार की उम्र 23 साल है।
Breaking News ताजा खबर Crime General News News
सीयूईटी के लिए आवेदन का अंतिम तारीख 12 मार्च है।Common University Entrance Test के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द खत्म हो जाएगी।केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही 18 मार्च तक सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में बदलाव या एडिट कर पाएंगे।अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।आवेदन करने वाले कैंडिडडेट्स 12 मार्च 2023 से पहले एग्जाम के लिए अप्लाई कर दें। यह परीक्षा 21 से 31 मई 2023 तक कराई जाएगी।
Career Jobs नौकरी News
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ग्रुप A और B भर्ती के लिए कल से आवेदन शुरू हो चुका है। उम्मीदवार MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआती तारीख 2 मार्च 2023 है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2023 तय किया गया है। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट या B.Com/CA/MBA या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए फीस 394 रुपये रखा गया है।
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी के 710 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइटsssb.punjab.gov.inसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होना चाहिए और उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।PSSSB ने पटवारी (राजस्व) के पदों के लिए 710 वैकेंसी की घोषणा की है।पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए।
carrer Jobs नौकरी News Punjab
कंपनी सचिव प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू हो चुका है।संस्थान ने अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का वेरिफिकेशन कराने का मौका दिया है, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है।आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस भरना होगी। साथ ही, आइसीएसआई ने सीएस रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2023 निर्धारित की है।आइसीएसआई ने स्टूडेंट्स के सीएस रिजल्ट 2023 वेरिफिकेशन के लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर एक्टिव भी कर दिया है।
carrer Exam Result Jobs नौकरी News
कांग्रेस परबसपा प्रमुख मायावती नेनिशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण को लेकर कही गई बातों को छलावा बताया है।प्रोन्नति में आरक्षण के चर्चित व महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने सपा को आगे करके सम्बंधित बिल को संसद में पारित नहीं होने दिया था। कांग्रेस की बात केवल छलावा और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है क्योंकि सत्ता में होने पर कांग्रेसी इसका उल्टा ही करती है।
Congress mayawati News Politics राजनीति
राहुल इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। यहां वो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इससे पहले उनके नए लुक की तस्वीर सामने आयी है।सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं, उनमें राहुल गांधी को छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी-मूछों में देखा जा सकता है।7 सितंबर 2022 से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद से राहुल ने एक के बाद एक कई राज्यों से यात्रा निकाली थी।
News Politics राजनीति Rahul Gandhi ' Rahul Gandhi'
आपको बता दे फैंस की दीपिका पादुकोण और कट्रीना कैफ को एक साथ पर्दे पर देखने की मुराद पूरी होने वाली है। इससे पहले फैंस की सलमान औरशाहरुख को साथ मे देखने की इच्छा पूरी हो चुकी हैं। हाल ही मे रिलीज़ हुई पठान लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है, सलमान और शारुख को साथ देख कर फैंस खूब सिटी बजायी। अब फैंस कट्रीना और दीपिका को जल्द ही एक साथ पर्दे पर देखेंगे।
उत्तर प्रदेश में फिर से महंगी बिजली का झटका लगने वाला है।अब इस पर उपभोक्ताओं से आपत्तियां व सुझाव मांगा जाएगा उसके बाद अप्रैल से इस पर सुनवाई होगी।नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।बता दें कि 18 से 23 फीसदी तक बिजली महंगी करने की तैयारी है।बिजली दर बढ़ाने से पहले कंपनियां विज्ञापन देंगी। उसके बाद उस पर आम उपभोक्ता अपनी आपत्तियां देते हैं।
Electricity बिजली General News News Uttar pradesh
आपको बता दे घरेलू लपीजी गैस अब और भी महंगी हो गयी है। होली के त्यौहार से पहले बढ़ रही है महंगाई। घरेलू lpg गैस सिलेंडर मे पचास रुपए की बढ़ोत्रि हुई है।यूपी की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 1,140 रुपये का हो गया है। और राजधानी दिल्ली में घरेलूसिलिंडर14.2 किलो की कीमत 1,103 हो गयी है। बढ़ती महंगाई से लोगो के बुरा हाल हो रहा है।
Submit