जितनी हिन्दू सभ्यता पुरानी और अद्भुत है उतनी ही उसके मंदिरो की बनावट और इतिहास अदभुत और पुराना है । आइये ऎसे ही कुछ मंदिरो के बारे में जानते हैं जो की काफी भब्य और बिशाल है
१.अंकोरवाट मंदिर :
अंकोरवाट मंदिर कंबोडिया में स्थित सबसे बड़ा मंदिर है । यह भगवान विष्णु को समर्पित है। इसको १२ वी सदी में राजा सूर्य वर्मन द्वितीय ने बनाया था। यह ५०० एकड़ में फैला हुआ है ।
२.श्रीरंगनाथ मंदिर :
यह दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। यह तमिलनाडु मे त्रिचि में स्थित है । यह भी भगवान को समर्पित हैं। इसका क्षेत्रफल लगभग ६,३१,००० वर्गमीटर है।
३.बेलूर मठ:
स्वामी विवेकानंद ने यह मंदिर बनवाया था। यह कलकत्ता में हुगली नदी के पास स्थित है । यहां माता आदिशक्ति की पूजा होती है। इसका क्षेत्रफल १,६०,००० वर्गमीटर है।
४. बृहदेश्वर मंदिर :
यह मंदिर राजाराम चोला ने बनाया था। यह एक शिव मंदिर है। यह कम से कम १००० वर्ष पूर्व बनाया गया था। यह तमिलनाडु में थंजावुर में स्थित है।
५.अक्षरधाम मंदिर:
यह अभी आधुनिक काल में बना हुआ मंदिर है ,यह दिल्ली में स्थित है। स्वामीनारायण संप्रदाय का सबसे बड़ा मंदिर है । इसका क्षेत्रफल लगभग २,४०,००० वर्गमीटर है ।
दुनिया के सबसे बड़े ५ हिंदू मंदिर
पेड़ और पौधों के बारे में १० रोचक तथ्य
देश और दुनिया के बारे में 10 अनजान तथ्य
शक्तिपीठ थावे मंदिर गोपालगंज (बिहार)
फल और सब्जियों के बारे में 10 अनजान तथ्य
भारत के बारे में १० अचरज भरी बातें
मनोवैज्ञानिक तथ्य
मानवी शरीर से जुड़े १० रोचक तथ्य
भारत की सबसे 5 डरावनी जगह
Add DM to Home Screen