मंगलवार को दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का 118 साल की आयु में निधन हो गया। रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला के अनुसार उन्होंने अपने भाई से मिलने की इच्छा जताई थी। लेकिन उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। बता दें कि फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का जन्म सन 1904 में फ्रांसीसी शहर में हुआ था। 19 साल की उम्र में वह कैथोलिक बन गईं थीं। उसके आठ साल बाद वह एक नन बनी।
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन।
