MP के सबसे बड़े परिवार की कहानी, योजनाओं से मिलते हैं 62 हज़ार


The story of MPs biggest family, 62 thousand meets plans

खरगोन जिले की भगवानपुरा जनपद की देवाड़ा पंचायत में एक ऐसा ही परिवार है। इसके सदस्य सरकारी योजनाओं के तहत करीब 62 हजार रुपए महीना प्राप्त कर रहे हैं। 90 सदस्यों वाला यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा परिवार है।परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य की उम्र 104 साल है, जबकि सबसे छोटी सदस्य 2 महीने की बच्ची है।ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से वर्तमान में लाभान्वित हो रही महिलाओं में इस परिवार से 17  महिलाएं हैं।इसके अलावा, परिवार के 5 सदस्य ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के भी हितग्राही हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen