आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों का मालिक 15 साल का ये बच्चा कमाता है हर महीने ऐसे 16 लाख रुपए


The owner of luxurious house and luxury vehicles earns this 15 -year -old child every month 16 lakh rupees

संयुक्त राज्य अमेरिका का यह बच्चा मात्र 15 साल की उम्र में ही इतना अमीर बन गया है कि इसके पास अभी से आलीशान बंगले करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां हैं| इस बच्चे का नाम डोनाल्ड दौगेर बताया जा रहा है। यह बच्चा हर महीने करीब 16 लाख रुपये कमाता हैं। डोनाल्ड अमेरिका के अमीर बच्चों की लिस्ट में 19वें नंबर पर आ गया है। खबरों के मुताबिक डोनाल्ड की कमाई का मुख्य जरिया उनका वीडियो है| वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर वीडियो बनाते है जिन पर इनके लाखो फॉलोवर्स है तथा मिलियन में व्यूज आते हैं। उन्हीं की वजह से इन्हें काफी ऐड और ब्रांड एंडोर्समेंट मिलते हैं, जिससे उनकी हर महीने लाखों की कमाई होती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen