रूसी स्पेसक्राफ्ट का ऑर्बिट चेंज नहीं हुआ, कक्षा बदलने के दौरान हुई इमरजेंसी।


The orbiting of Russian Spacecraft did not change, emergency during class changing.

शनिवार को रूसी स्पेसक्राफ्ट लूना-25 की कक्षा बदलने के दौरान इमरजेंसी की स्थिति बन गई। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा बदलने के लिए लूना-25 यान की थ्रस्ट जारी किया गया था। लेकिन इमरजेंसी के कारण कक्षा में सही तरह से फिट नहीं हो पाया। बता दे की बुधवार को यह रूसी यान चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा था और इस यान को 21 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर उतारने की योजना बनाई गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen