मध्यप्रदेश के "अमरनाथ" की यात्रा शुरू


The journey of "Amarnath" of Madhya Pradesh begins

मध्यप्रदेश: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की वादियों में है प्रसिद्ध नागद्वार मंदिर है, इसको मध्यप्रदेश का 'अमरनाथ' भी कहते है। अमरनाथ से तुलना इसलिए, क्योंकि मंदिर तक पहुंचने के लिए सात दुर्गम पहाड़ों को चढ़कर जाना होता है। इसे भगवान शिव का दूसरा घर भी कहा जाता है। ये मंदिर सिर्फ सावन के महीने में 10-11 दिनों के लिए खोला जाता है। यहां 12 से 22 अगस्त तक मेला लगेगा। यात्रा में देशभर से करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे नागद्वारी यात्रा भी कहते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen