इस महीने केंद्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक किश्त जारी करने वाले है और फरवरी में एक अन्य किश्त भी जारी की जाएगी। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस महीने 18-22 दिसंबर को 2023-24 सीरीज-3 खुलेगी और 12-16 फरवरी की तारीख सीरीज-4 के लिए तय की गई है। तो वही, ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइस 50 रुपए प्रतिग्राम कम होगा। बता दे की न्यूनतम एक ग्राम सोने में इस योजना के तहत निवेश किया जा सकता है और 2.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर निवेशकों को ब्याज दिया जाता है।
एक बार फिर शुरू हो रही सरकार की गोल्ड बॉन्ड की बिक्री, एक ग्राम गोल्ड पर मिलेगा 2.50% ब्याज।
