शनि ग्रह के चांद से निकला पानी का फव्वारा।


The fountain of water coming out of the moon of Saturn.

नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली तस्वीरों में देखा गया की अंतरिक्ष में शनि ग्रह का इंसीलेडस नामक एक छोटे चांद के ध्रुव से कई किमी लंबी पानी की बौछारें निकल रही हैं। नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की प्लैनेटरी एस्ट्रोनॉमर सारा फैगी के अनुसार सूरज की गर्मी इंसीलेडस के क्रस्ट में मौजूद तरल बर्फीले समुद्र को भाप बनाने के कारण गुरुत्वाकर्षण से ऐसे फव्वारे छूटते है। इन फव्वारे में रासायनिक और जैविक कण फैला हुआ है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen