स्पेसवॉक करने वाले पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री बने सुल्तान


The first Muslim astronaut to conduct spacewalk.

संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियान 69 के तहत सुल्तान अलनेयादी स्पेसवॉक करने वाले पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री बने। यूएई के प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अनुसार तीन साल के गहन प्रशिक्षण के बाद सुल्तान अलनेयादी ने यह कमियाबी हासिल की है। युवाओं में विज्ञान को लेकर उत्सुकता देख कर विज्ञान के निवेश पर खास ध्यान दिया जा रहा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen