भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में एयर शो होगा। इस शानदार एयर शो के दौरान सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक वायुसेना के हेलिकॉप्टर और विमान अपना शौर्य दिखाएंगे। इसमें वायुसेना के विभिन्न विमान जैसे कि चिनूक, तेजस, सुखोई, और सूर्य किरण शामिल होंगे। शो से पहले भोपाल में एक्साइटमेंट है, और होटले लगभग फुल हो गई है। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो पावर 'बियोंड बाउंड्रीज थीम' पर होगा , जिसमें वुमन पायलट भी शामिल होंगी।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा एयर शो
