चूहों का मंदिर


Temple of Rats

 क्या आपने कभी चूहों के मंदिर के बारे में सुना है? हां यह सच है अपने देश भारत में एक मंदिर है जिसे चूहों का मंदिर कहा जाता है यह मंदिर बीकानेर में है। बीकानेर में स्थित करणी माता का मंदिर है। इस मंदिर में 20000 तक चूहे हैं इसलिए इसे चूहों का मंदिर भी कहा जाता है।और माना जाता है कि आपके पैरों के नीचे कोई भी चूहा नहीं आना चाहिए। वरना अपशगुन होता है। और यदि मंदिर में आपने सफेद चूहा देख लिया तो आपकी मांगी हुई मनोकामना अवश्य पूरी होती। है न कितने आश्चर्य की बात।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen