देश का पहला एयर मार्शल कपल बने साधना एवम केपी नायर।


Sadhana and KP Nair became the countrys first air martial couple

एयर मार्शल साधना सक्सेना को सोमवार को भारतीय वायुसेना की मिलिट्री हॉस्पिटल सर्विस की डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया है। वह पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने इस पद को संभाला है और वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं जो एयर मार्शल के रैंक तक पहुंची हैं। साधना को वायुसेना की ट्रेनिंग कमांड से दिल्ली में प्रमोशनल ट्रांसफर किया गया है, और यह एक ऐतिहासिक कदम है क्योंकि उनके पति एयर मार्शल केपी नायर भी इंस्पेक्शन और फ्लाइट सेफ्टी के DG पद से रिटायर हो चुके हैं। इस तरह, साधना और केपी नायर एयर मार्शल रैंक तक पहुंचने वाले देश के पहले कपल बन गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen