राम मंदिर के लिए रखा 31 साल पुराना व्रत तोड़ेंगी मौनी माता।


"Mouni Mata" will break 31 year old fast for Ram temple

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही, झारखंड की 85 वर्षीय एक महिला अपने 31 साल पुराने मौन व्रत को तोड़ेंगी। उनके परिवार दावा कर रहा है कि 1992 में बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने के दिन सरस्वती देवी ने व्रत तोड़ने का संकल्प लिया था, जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा। धनबाद से आयी सरस्वती देवी को ‘मौनी माता’ के नाम से जाना जाता है। वे अपने परिवार के साथ संवाद को संकेतिक भाषा में करती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen