जोमाटो से खाना तो सभी ऑर्डर करते हैं। लेकिन हाल ही में जोमाटो ने अपने न्यू ईयर इव पर खाना-ऑर्डर करने के ट्रेंड को सामने रखते हुए बताया कि नए साल के इस ख़ास अवसर पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश कुछ और नहीं बल्कि हम सब की पसंदीदा बिरियानी रही है।
जोमाटो की क्वीन डिश बिरियानी
