मनोवैज्ञानिक तथ्य


Psychological facts

ऐसे कई मनोवैज्ञानिक तथ्य हैं जिनसे हम अपरिचित हैं आइये ऐसे ही कुछ तथ्यों के बारे में हम जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • रात को सोते समय हम जिसके बारे में सोचते है, वह हमारे खुशी या फिर गम की वजह होता है।
  • हम जैसे गाने सुनते है उसी नजरिए से हम अपनी जिंदगी को देखते है।
  • हम जितने सकारात्मक लोगों के साथ रहते है उतना ही खुश रहते है ।
  • हमे कोई गाना इसीलिए पसंद आता है क्योंकि हम उसे अपनी जिंदगी से जोड़ सकते है।
  • गाना गाने से और सुनने से हमारे दुखी मन को राहत मिलती है ।
  • खुशी के आंसू हमेशा पहले दांए आंख से गिरते है और गम के बाएं आंख से ।
  • जो लोग ज्यादा समय तक सोते है उन्हें और सोने का मन करता है।
  • अगर हम कुछ याद करना चाहते है तो आंख बंद करना चाहिए इससे हमे वह बात याद करने में आसानी होती है।
  • हम जितने अच्छे से तैयार होते है हमारा मन उतना ही खुश रह्ता  है ।
  • हम एक बार में  सिर्फ ३-४ चीज़े याद रख सकते है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen