तमाम बाधाओं का पार करते हुए पाकिस्तान की एक हिन्दू लड़की ने खेल की दुनिया में नया मुकाम बनाया है, जहा यह हिन्दू लड़की सॉफ़्टबॉल और बेसबॉल की नेशनल चैंपियन बनी हैं। खबर के अनुसार, 21 वर्षीय तुलसी मेघवार तुलसी सिंध प्रांत में स्थित कोटारी शहर के साधु मोहल्ले की निवासी है। सातवीं कक्षा में ही सॉफ्टबॉल ट्रायल में भाग लेने वाली तुलसी मेघवार आज पाकिस्तान की राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल टीम में शामिल है।
सॉफ़्टबॉल और बेसबॉल की नेशनल चैंपियन बनी पाकिस्तान की पहली हिन्दू लड़की।
