अमेरिका समेत 3 देशों में हुई दिन में रात


Night in the day in 3 countries including America

मैक्सिको में  सोमवार सुबह 11 बजे (भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे) दिन में अंधेरा छा गया। इसी के साथ साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत हुई। इसका असर मैक्सिको के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा में भी देखा गया। ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहा। वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण भी देखा गया। भारत में सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं दिखाई दिया, क्योंकि ग्रहण जब शुरू हुआ, तब यहां रात थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen