राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन को अब से अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। हर साल 31 जनवरी को यह गार्डन आम लोगों के लिए खुलता है। इस उद्यान को देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन कर ब्रिटिश और मुगल दोनों उद्यानों की झलक के साथ एडविन लुटियंस ने बनाया था। जहा ट्यूलिप, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, बोन्साई, कैक्ट्स और गुलाब के विभिन्न प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं।