शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर में इसरो ने 34 मीटर लंबे, 2 मीटर व्यास वाले और 120 टन वाले अपने नए रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। SSLV-D2 अपने साथ 500 किलोग्राम के तीन सैटेलाइट जैसे चेन्नई स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2, इसरो सैटेलाइट EOS-07 और अमेरिका की कंपनी अंतारिस सैटेलाइट Janus-1 को लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरी है। सर्कुलर ऑर्बिट के 450 किलोमीटर दूर यह तीनों सैटेलाइट्स स्थापित की गई है।
अंतरिक्ष की उड़ान भरी इसरो के नए रॉकेट ने।
