अंतरिक्ष की उड़ान भरी इसरो के नए रॉकेट ने।


ISROs new rocket flew into space.

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर में इसरो ने 34 मीटर लंबे, 2 मीटर व्यास वाले और 120 टन वाले अपने नए रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। SSLV-D2 अपने साथ 500 किलोग्राम के तीन सैटेलाइट जैसे चेन्नई स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2, इसरो सैटेलाइट EOS-07 और अमेरिका की कंपनी अंतारिस सैटेलाइट Janus-1 को लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरी है। सर्कुलर ऑर्बिट के 450 किलोमीटर दूर यह तीनों सैटेलाइट्स स्थापित की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen