इंग्लैंड के मजे़दार तथ्य


Fun facts about England

इंग्लैंड कुछ ताकतवर देशों में से एक है। उसने पूरी दुनिया में से ५८ देशों को अपना गुलाम बनाया था।
वैसे तो हम इंग्लैंड के बारे में बहुत कुछ जानते हैं पर आज भी कुछ ऐसी बातें हैं जो हम नहीं जानते तो आइये उन्हें जानते हैं।

१. सन १८११ तक इंग्लैंड की १/४ महिलाओं  का नाम मरियम था।
२. इंग्लैंड में ३०० के करीब भाषाएं बोली जाती है।
३. इंग्लैंड की भूमि से ५ किलोमीटर दूर तक जितनी भी व्हेल मछलियां, डॉल्फिन पाई जाती है उन पर केवल इंग्लैंड की महारानी का ही अधिकार है ।
४. इंग्लैंड की जीडीपी का मुख्य स्त्रोत ऑटोमोबाइल है।
५. शैंपेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था ।
६.ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय यह ११६ देश घूम  चुकी है परन्तु इनके पास पासपोर्ट नहीं है ।
७. इंग्लैंड समृद्ध देशों में आता है । जहां प्रत्येक व्यक्ति की वार्षिक आय ३५००० हजार डॉलर है ।
८. इंग्लैंड शब्द की उत्पत्ति Angles शब्द से हुई है जो की एक वाइकिंग जनजाति है।
९. इंग्लैंड का कोई राष्ट्रीय धर्म नहीं है।
१०. इंग्लैंड में कोई भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen