चौथी बार ISRO ने आदित्य L1 की ऑर्बिट बढ़ा दी, थ्रस्टर फायर भी किए गए।


For the fourth time ISRO increased the orbit of Aditya L1, thrusters were also fired.

15 सितंबर को रात करीब 2 बजे इसरो ने चौथी बार आदित्य L1 की ऑर्बिट बढ़ा दी है। ऑर्बिट को बढ़ाने के लिए कुछ देर तक थ्रस्टर फायर किए गए थे। इस समय आदित्य L1 की पृथ्वी से सबसे कम दूरी 256 किमी और सबसे ज्यादा दूरी 1 लाख 21 हजार 973 किमी होगी। बता दे की इससे पहले 10 सितंबर को रात करीब 2.30 बजे इसरो ने तीसरी बार आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट बढ़ा दी थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen