नौकरी छोड़ने के लिए कर्मचारी ने दिया 3 शब्दों में इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई त्यागपत्र की तस्वीर


Employee resigned in 3 words to leave the job, picture of resignation on social media,

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब चीज़े वायरल होती रहती हैं, इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने नौकरी छोड़ने के लिए इस्तीफा लिखा है जिसमें डिअर सर के बाद केवल 3 शब्दों में 'बाय-बाय सर' लिखा है, यह तस्वीर देख कर लोग हैरान हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने त्यागपत्र तो बहुत देखे होंगे लेकिन इतना छोटा और सरल त्यागपत्र शायद ही किसी ने इससे पहले देखा हो। इस  इस्तीफ़े में कर्मचारी युवक ने सिर्फ मुद्दे की बात ही लिखी है। इस तस्वीर को कावेरी नाम की यूज़र ने ट्विटर पर साझा किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen