घड़े के पानी से होने वाले फायदे से क्या आप परिचित हैं


Do you know the significances of water of mud pot

घड़े का पानी तो बहुत ही शीतल और स्वादिष्ट होता है। घड़े के पानी की शीतलता अलग ही होती है जबकि फ्रिज के पानी से गला खराब होने का डर रहता है। घड़ा पानी को फिल्टर कर देता है। और घड़े की जो मिट्टी होती है ऐसा माना जाता है कि उसके गुण एंटी इन्फ्लेमेटरी होते हैं। यानी दर्द निवारक होते हैं। ऐसे में अगर हड्डियों में दर्द हो तो घड़े का पानी पीना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen