महंगाई के खिलाफ पाकिस्तान में व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम।


Demonstration of traders in Pakistan against inflation, government received a 72 -hour ultimatum.

शनिवार को पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया जमात-ए- इस्लामी पार्टी के नेता सिराज उल हक के आहवान पर लाहौर, कराची समेत देश भर के सभी दुकान बंद रखे गए है। शुक्रवार को ताजिर एक्शन कमेटी ने बिजली बिल कम करने के लिए सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनकी मांगे पूरी न होने पर वह सभी 10 दिन की हड़ताल करेंगे। इस हंगामे के कारण कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने केन्या का दौरा निरस्त किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen