फ्री बर्थिंग विधि से प्रशांत महासागर में दिया बच्चे को जन्म


Delivery of child in the bank of Pacific Ocean by free birthing method

आजकल नए नए अनुभव करना और उसे इंटरनेट पर शेयर कर ख्याति प्राप्त करना ट्रेंड बन चुका है। 37 वर्षीय एक महिला जोसी प्यूकर्ट ने निकारागुआ के प्लाया मजागुअल के तट पर जो कि प्रशांत महासागर का तट है, डॉक्टर के बिना किसी सहयोग के अपने बच्चे को जन्म दिया। महिला का मानना है कि लहरों से उसे दर्द में अच्छा महसूस हो रहा था और वह फ्री बर्थिंग विधि से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती थी। महिला ने बच्चे को जन्म देने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen