आजकल नए नए अनुभव करना और उसे इंटरनेट पर शेयर कर ख्याति प्राप्त करना ट्रेंड बन चुका है। 37 वर्षीय एक महिला जोसी प्यूकर्ट ने निकारागुआ के प्लाया मजागुअल के तट पर जो कि प्रशांत महासागर का तट है, डॉक्टर के बिना किसी सहयोग के अपने बच्चे को जन्म दिया। महिला का मानना है कि लहरों से उसे दर्द में अच्छा महसूस हो रहा था और वह फ्री बर्थिंग विधि से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती थी। महिला ने बच्चे को जन्म देने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया है।
फ्री बर्थिंग विधि से प्रशांत महासागर में दिया बच्चे को जन्म
