17 नवंबर से लोक आस्था का महापर्व, छठ, प्रारंभ हो गया है। इस महापर्व का समापन 20 नवंबर को होगा। यह चार दिनों तक चलती है, जिसमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य, और चौथे दिन उषा अर्घ्य किया जाता है। छठ महापर्व सूर्य उपासना का प्रमुख त्योहार होता है, जिसमें भगवान सूर्य और छठी माई की पूजा की जाती है। यह व्रत संतान प्राप्ति, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और दीर्घायु के लिए किया जाता है। पूजा की शुरुआत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से हो जाती है, जिसका समापन सप्तमी तिथि को प्रातः सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है। छठ पूजा का व्रत रखने वाले लोग चौबीस घंटो से अधिक समय तक निर्जल उपवास रखते हैं।