केरल के बाला सुब्रमण्यम मेनन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।


Bala Subramaniam Menon of Kerala set world record

केरल के उत्तर पलक्कड़ जिले के प्रसिद्ध वकील पी बालासुब्रमण्यम मेनन ने वकालत में सबसे लम्बे समय तक काम करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनकी उम्र 97 साल है, और उन्होंने 73 साल 60 दिनों से वकालत में एक्टिव रहने का रिकॉर्ड बनाया है । रिकार्ड बुक में इसे 11 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था। मेनन के पहले सबसे ज्यादा लंबे समय तक वकालत करने का रिकॉर्ड जिब्राल्टर के सरकारी वकील लुईस ट्राय के नाम था। ट्राय ने 70 साल 311 दिनों का रिकॉर्ड बनाया था। इसी साल फरवरी में 94 साल की उम्र में लुईस का निधन हो गया।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen