घातक बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में स्थाई मुस्कान के साथ पैदा हुई बच्ची


Baby born with permanent smile in Australia due to fatal disease

बाईलेटरल माइक्रोस्टॉमिया जो कि एक दुर्लभ बीमारी है। ऑस्ट्रेलिया में बीते साल 2021 के दिसंबर महीने में एक बच्ची अलग ही स्थाई मुस्कान के साथ पैदा हुई। डॉक्टरों के मुताबिक बताया जा रहा है, कि इस बीमारी के चलते इस गर्भ में बच्चे के मुंह की आपस में सही से नहीं जुड़ पाए थे।  केर्नियोफेशियल जनरल सन 2007 में प्रकाशित एक स्टडी में इस बीमारी का शोध और नए मामलों पर विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है। बता दें कि यह बीमारी वाकई में काफी घातक साबित हुई है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen