एक ट्रांसजेंडर के हाथ आई थी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की कमान, लेकिन दिवालिया हुई कंपनी।


A transgenders hand was commanded by the Miss Universe competition, but the bankrupt company.

अल साल्वाडोर में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के कुछ दिनों पहले ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली ट्रांस एक्टिविस्ट की कंपनी ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। 2022 में आईएमजी मीडिया से इस कंपटीशन को थाई मूल निवासी और एक ट्रांस महिला ऐनी जकरजुटाटिप ने 2 करोड़ डॉलर में खरीदा था और जेकेएन ग्लोबल ग्रुप के पोर्टफोलियो में इसे जोड़ दिया था। जेकेएन ग्लोबल ग्रुप के अनुसार, 1.2 करोड़ डॉलर का ऋण भुगतान न कर पाने के कारण यह कंपनी दिवालिया हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen