पृथ्वी में बना मंगल ग्रह जैसा घर।


A house like Mars in the Earth.

मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने का नासा ने एक ट्रायल शुरू किया है। जिसके लिए चार लोगों को चूना गया है। जहा कनाडाई जीवविज्ञानी केली हेस्टन शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में मंगल ग्रह के हालात जैसा एक घर तैयार किया गया है। जहा चारों लोग ट्रेनिंग लेकर एक साल तक इस घर के अंदर ही रहेंगे। मंगल ग्रह की ही तरह उनका मैसेज कंट्रोल सेंटर तक पहुंचने में 20 मिनट का समय लगेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen