29 देशों की संस्कृति की झलक दिखी भारत मंडपम में।


A glimpse of the culture of 29 countries was seen in the Bharat Mandapam.

G20 समिट खत्म होने से एक दिन पहले भारत मंडपन में कल्चर कॉरिडोर का इनॉगरेशन किया गया है, जहा G20 के 20 देशों के अलावा 9 देशों की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया है। इस कल्चर कॉरिडोर में विदेशों की पहचान और लोकतंत्र से जुड़ी चीजें फिजिकल और डिजिटल फॉर्म में रखी गई है। 10 हजार वर्ग फुट भारत मंडपन की 30% हिस्से में कल्चरल कॉरिडोर बनाया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen