एक ऐसा पक्षी जो नर भी है और मादा भी


A bird that is also a male and a female

प्रकृति की पहेलियों को समझना हमेशा से दिलचस्प रहा है। शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक ऐसी खोज की जो लगभग 100 वर्षों में कभी नहीं हुई। ओटागो विश्वविद्यालय के प्राणीविज्ञानी प्रोफेसर हामिश स्पेंसर को कोलंबिया में छुट्टियों के दौरान अत्यंत हनीक्रीपर नामक दुर्लभ पक्षी प्रजाति मिली। दो रंगों में बटा ये पंछी आधा हरा यानि की मादा, और आधा नीला यानि कि नर है। फ़िलहाल ये पक्षी शोधकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen