900 फीट ऊंचाई पर केबल कार में फसे 6 स्कूली बच्चे, अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद।


6 school children stuck in cable car at 900 feet height, stop rescue operation due to darkness.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में 900 फीट ऊंचाई वाले एक केबल कार में 8 लोग फंसे गए है। इनमे 6 स्कूली बच्चे और दो टीचर फसे हुए है। सूचना मिलते ही पाकिस्तान के केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार-उल-हक काकड़ ने खैबर सरकार और आर्मी को रेस्क्यू ऑपरेशन का आदेश जारी किया है। हालाकी दो आर्मी हेलिकॉप्टर्स सिर्फ दो बच्चे को ही रेस्क्यू कर पाई है। रात होने के कारण और तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था। बता दे की अंदर फसे लोगों को खाना और पानी भेजा गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen