स्कॉटलैंड में निवास करने वाले 2 साल के कार्टर डलास ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचकर अब तक सबसे कम उम्र में यह कर दिखाने का रिकॉर्ड बनाया है। मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के एक चार साल के बच्चे के नाम था। दरअसल, कार्टर ने मां जेड और पिता रॉस की पीठ पर बैठकर माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का सफर पूरा किया।
कार्टर बना सबसे कम उम्र का पर्वतारोही।
