खुदाई में मिले 19वी सदी के चांदी के सिक्के


19th century silver coins found in excavation

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पौधरोपण के लिए खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के पुराने सिक्के मिले। जैसे ही यह बात फैली तो तीन गांव के लोग वहां उमड़ पड़े। सभी ने रातभर वहां खुदाई की। उन्हें सिक्के भी मिले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी वहां से भाग गए।मामला रिजौदा गांव में गुरुवार का है। अब तक यहां से 300 से ज्यादा सिक्के मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन सिक्कों पर जॉर्ज किंग एम्परर की तस्वीर है और ये 19वीं सदी के बताए जा रहे हैं। सिक्कों की कीमत 700 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक आंकी गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen