ग्वालियर किले पर सोमवार 25 दिसंबर की शाम अद्भुत नजारा देखने को मिला। यूनेस्को की 99वें तानसेन समारोह के दौरान 'ताल दरबार' कार्यक्रम में 1500 तबला वादकों की एक अनोखी प्रस्तुति दी। पूरा किला 22 मिनट तक तबले की थाप से गूंजता रहा। इस अद्भुत समारोह में ग्वालियर किले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई संगीत प्रेमी इसके गवाह बने। तबला दरबार' में कोलकाता, मुंबई, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य 50 से ज्यादा शहरों से आए तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति दी।