संगीत से जुड़े १० अनजान तथ्य


10 unknown facts about Music

संगीत का महत्व हम सभी के ज़िन्दगी में अलग अलग है। जब कभी मन विचलित होता है तो संगीत सुन कर उस विचलित मन को शांति प्रदान होती है। पर इसी संगीत से जुड़े हुए कई रहस्य है जो हम नहीं जानते आइए इन पर एक नजर डालते है ।

१. काम करते से समय संगीत सुनना अच्छा रहता है इससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती है और हम एकाग्र हो पाते है।

२.जो गाना हमें पसंद आता है उसकी वजह यह भी है कि वैसा कुछ हमारे जिंदगी में हो चुका रहता है।

३.जो गाना हम सुनते है वही गाना हमारी धड़कन भी गुनगुनाने लगती है ।

४. अगर फूल और पौधों को अगर संगीत सुनाया जाए तो वह जल्दी बड़े होते हैं ।

५. लियो फेंडर जिन्होंने गिटार का आविष्कार किया उसे गिटार बजाना नहीं आता था।

६.जिस तरह का संगीत हम सुनते है हम दुनिया को उसी नजर से देखने लगते है ।

७. रोज संगीत सुनना आपकी दिमाग की संरचना बदल देता है ।

८. कई बार हम एक ही गाना पूरे दिन गुनगुनाते रहते है इसे इयरवॉर्म ( earworm) कहते है।

९. गर्भ में पल रहा बच्चा संगीत सुनते वक्त ज्यादा प्रतिक्रिया करता है ।

१०. एक वायोलिन बनाने में ७० तरह की लकड़ियों का उपयोग होता है ।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen