जानवरों के बारे में १० रोचक तथ्य


10 intersting facts about Animals

दुनिया भर में अलग अलग जानवरों की अपनी अलग खासियत है जिसे जानकर आप  हैरान हो जाएंगे।

१. एक गिलहरी की उम्र लगभग ९ साल होती है ।

२. जिराफ अपनी २१ इंच लंबी जीभ से अपने कान साफ करता है ।

३. तितलियां किसी भी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखती है। 

४. केवल उल्लू ही ऐसा पक्षी है जोकि नीला रंग देख सकता है ।

५. कॉक्रोच सिर कटने के बाद भी ९ दिन तक जीवित रह सकता है ।

६. केकड़े का खून रंगहीन होता है उसमें ऑक्सीजन मिलने के बाद वह नीले रंग का होता है।

७. छिपकली का दिल १ मिनट में लगभग १००० बार धड़कता है।

८. शुतुरमर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है ।

९. व्हेल मछली उलटी दिशा में नहीं तैर सकती।

१०. बिल्लियां १००० तरह की आवाज निकाल सकती है ।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen