आपको बता दे फैंस की दीपिका पादुकोण और कट्रीना कैफ को एक साथ पर्दे पर देखने की मुराद पूरी होने वाली है। इससे पहले फैंस की सलमान और शाहरुख को साथ मे देखने की इच्छा पूरी हो चुकी हैं। हाल ही मे रिलीज़ हुई पठान लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है, सलमान और शारुख को साथ देख कर फैंस खूब सिटी बजायी। अब फैंस कट्रीना और दीपिका को जल्द ही एक साथ पर्दे पर देखेंगे।
एक साथ पर्दे पर जल्द दिखेंगी दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ।
