आपको बता दे घरेलू लपीजी गैस अब और भी महंगी हो गयी है। होली के त्यौहार से पहले बढ़ रही है महंगाई। घरेलू lpg गैस सिलेंडर मे पचास रुपए की बढ़ोत्रि हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 1,140 रुपये का हो गया है। और राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलिंडर 14.2 किलो की कीमत 1,103 हो गयी है। बढ़ती महंगाई से लोगो के बुरा हाल हो रहा है।
बढ़ी महंगाई, अब और भी महंगे हुए घरेलू गैस सलेंडर।
